उज्जैन 14 नवम्बर। मप्र संस्कृति परिषद की साहित्य अकादमी द्वारा शनिवार 16 नवम्बर को 'साम्प्रदायिकता के विरूद्ध साहित्य स्मृति : चन्द्रकान्त देवताले' के अन्तर्गत विमर्श रंग प्रस्तुति और रचनापाठ का आयोजन कालिदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में प्रात: 11 बजे से किया जायेगा।
इस दौरान साम्प्रदायिकता के विरूद्ध कविता पर पोस्टर प्रदर्शनी जबलपुर के इत्यादि आर्ट फाउंडेशन के द्वारा लगाई जायेगी। इसमें कला एवं पुरातत्व संग्रहालय त्रिवेणी, कालिदास संस्कृत अकादमी, पाठक मंच केन्द्र और स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग किया जायेगा।
चन्द्रकान्त देवताले की कविताओं में युवा चेतना विषय पर श्री राजेन्द्र शर्मा द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता श्री नरेन्द्र जैन करेंगे। चन्द्रकान्त देवताले, भगवत रावत, सुदीप बैनर्जी और विनय दुबे की कविताओं की रंग प्रस्तुति सीमा राजौरिया के निर्देशन में आयोजित की जायेंगी।
इसके पश्चात शाम 6 बजे ही राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता और श्री नरेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में युवा कवि हरिओम राजौरिया, प्रदीप मिश्र, मोहन सगोरिया, शशिभूषण निलोत्पल, अंबर पाण्डेय और अरबाज खान द्वारा कविता पाठ किया जायेगा। उक्त जानकारी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री नवल शुक्ल द्वारा दी गई।