नवीन परिसीमन के बाद अब जिले में 665 ग्राम पंचायतें होंगी, दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 21 नवम्बर तक, पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न


उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2019 के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ स्टेंडिंग कमेटी की बैठक लेकर अवगत कराया कि दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि बुधवार 13 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 21 नवम्बर की अपराह्न 3 बजे तक है। दावा-आपत्ति के आवेदन-पत्रों के निराकरण की अन्तिम तिथि 27 नवम्बर नियत की गई है। फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की तिथि 16 दिसम्बर तय की गई है। बैठक में बताया गया कि फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची विक्रय के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से 17 दिसम्बर से उपलब्ध रहेगी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश ने बताया कि नवीन परिसीमन के अनुसार जिले में अब ग्राम पंचायतों की संख्या 665 हो गई है। परिसीमन के पूर्व जिले में 609 ग्राम पंचायतें थी। नवीन परिसीमन के अनुसार उज्जैन विकास खण्ड में 83, घट्टिया में 76, तराना में 115, महिदपुर में 127, बड़नगर में 110 एवं खाचरौद विकास खण्ड में 154 ग्राम पंचायतें होंगी। नवीन परिसीमन के पूर्व उज्जैन विकास खण्ड में 76, घट्टिया में 69, तराना में 107, महिदपुर में 120, बड़नगर में 107 एवं खाचरौद विकास खण्ड में 130 ग्राम पंचायतें थी। परिसीमन के पश्चात जिले में 1682 मतदान केन्द्र होंगे। प्रारूप प्रकाशन 13 नवम्बर 2019 की स्थिति में जिले में मतदाताओं की संख्या आठ लाख 94 हजार 379 है। इसमें पुरुष मतदाता चार लाख 56 हजार 899 और महिला मतदाता चार लाख 37 हजार 453 व अन्य 27 है। इस बार प्रारूप मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद 13 नवम्बर की स्थिति में 62 हजार 185 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
बैठक में कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार प्रारूप प्रकाशन के पूर्व 11 नवम्बर तक जिले में अधिकांश कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है एवं शेष कार्यवाही 13 नवम्बर को फोटो प्रारूप मतदाता सूची का रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय, जनपद पंचायतों के कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों आदि विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की कार्यवाही सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सम्पादित की जा चुकी है। आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की अन्तिम तिथि 27 नवम्बर तक सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जायेगा। फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर 16 दिसम्बर को सार्वजनिक प्रकाशन किया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, जिला पंचायत सदस्यगणों में श्रीमती यशोदा बैरागी, श्री विजयसिंह चौहान, श्रीमती अनीता विनोद परासिया, श्रीमती गीताबाई बालाराम डाबी, श्रीमती मंजू मालवीय, जनपद उपाध्यक्ष श्री हाकमसिंह पटेल, श्रीमती स्वाति सिंह, श्री अर्जुनसिंह पंवार, श्री कैलाशचन्द्र राठौर, श्री गोवर्धन सोनगर, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश आदि उपस्थित थे।