सावन भादवा मंदिर, चामुंडा माता चौराहा पर खीर वितरण
सावन भादवा मंदिर, चामुंडा माता चौराहा पर खीर वितरण

उज्जैन। महाअष्टमी के महापर्व पर सावन भादवा माता मंदिर चामुंडा माता चौराहा पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खीर प्रसादी वितरण की गई। इसका लाभ दर्शनार्थियों ने लिया। इससे सेवाधारी श्रीराम तिवारी, श्रीमती प्रेमलता तिवारी, सीता दुबे, नवीन दुबे, के.डी. बैरागी, उषा बैरागी, संदीप तिवारी, अदिती तिवारी ने बागडोर संभाली। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।

 

संलग्र चित्र- खीर वितरण

------------------------------------------------------------------------------------------------

कासमास मॉल में द राइजिंग हब द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी

उज्जैन। कॉसमास मॉल में द राइजिंग हब द्वारा ११, १२, १३ अक्टूबर को प्रात: १० से रात्रि १० बजे तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें स्टॉल लगाने के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं। यह एक पारिवारिक प्रदर्शनी, जिसमें घर से व्यापार लघु उद्योग करने वाली महिलाएँ अपने प्रोडक्ट जैसे बुटीक, कड़ाई, सिलाई, नमकीन मीठा, ड्रेसेस बनाना, शादी या पार्टी आदि स्टॉल लगाने के लिए सम्पर्क करें। इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन तम्बोला, लक्की ड्रा, बच्चों के गेम, डांस, योग प्राण विद्या से मेडेटीशन जुम्बा एंड डायट टिपस प्रथम १०० खरीदने वाले सदस्यों को पुरस्कार दिया जाएगा। शालिनी सोमानी, शैली सोमानी, दीप्ति मूंदड़ा, राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।

------------------------------------------------------------------------------------------------

नवरंग डांडिया कालिदास अकादमी में फ्रीस्टाइल गरबा फ्री में

उज्जैन। नवरंग डांडिया कालिदास अकादमी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरबों की पारम्परिक वेशभूषा के साथ माँ की आराधना की जा रही है। अनिल फिरोजिया, शिवनारायण जागीरदार, राम भागवत, लाला जागीरदार, मुकेश यादव (लक्की), राजेश जारवाल द्वारा प्रतिदिन पुरस्कार दिए जा रहे हैं। फ्रीस्टाइल गरबा राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर, श्रीमती तनुजा केवल मीणा, नेहा मालवीया, दिव्या आकोदिया, उर्वशी पिंगले, लक्ष्मी नरवरिया सहित हजारों भक्तों ने पूरे प्रांगण में परिवारी भीड़ रही। इसमें गोविंद सोलंकी, तुषार पंवार, अनिल शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, राजेश आंजना, योगेश ठाकुर, आजाद ठाकुर, राजेश श्रीवास, उमेश चौहान ने बागडोर संभालने में अपनी अहम भूमिका निभाई। संचालन शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके द्वारा अनोखे अंदाज में किया जा रहा है। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।

चित्र- नवरंग ०१-०२

------------------------------------------------------------------------------------------------

बबलू दरबार मित्रमंडली द्वारा पाण्ड्याखेड़ी में रावण दहन ९ को

उज्जैन। बबलू दरबार मित्रमंडली द्वारा पाण्ड्याखेड़ी में डालडा मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम शाम ६ बजे से होगा। इसमें मुंबई से अक्की, निक्की मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। भव्य आतिशबाजी, लाइटिंग, आर्केस्ट्रा मयूर गायक के निर्देशन में कलाकारों की प्रस्तुति होगी। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।